‌आईपीएल 2018,RCB vs KKRकी भविष्यवाणी:कौन जीतेगा ROYAL CHALLENGER BANGALORE VS KOLKATA KNIGHT RIDERS के बीच होने वाला 29वा मुकाबला?


  • DATE-29th April 
  • Venue- M.Chinnaswami stadium Bangalore
  • Time-8:00 pm Ist

👉  नमस्कार दोस्तों आपने लॉग-इन किया है इंडियन न्यूज़ एक्सपर्ट।विवो आईपीएल 2018 का  29 वा मुकाबला Royal Challengers Banglore और kolakata Knight riders के बीच एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जायेगा। कोलकता की टीम का परफॉरमेंस काफी अच्छा रहा है।सभी प्लेयर्स काफी अच्छे फॉर्म में है यार टीम भी काफी अच्छा खेल रही है।वही अगर हम बैंगलोर की बात करे तो पूरी टीम एबी डी और विराट कोहली पर डिपेंड रहती है।इस बार ए बी डी काफी अच्छे फॉर्म है और सभी जानते है कि जिस दिन ए बी डी का बल्ला बोलता है उस दिन काफी अच्छा बोलता है फिर उनको रोकना नामुमकिन हो जाता है वो काफी ही तूफानी बैटिंग करते है और पूरे मैच को एक तरफ़ा बना सकते है।विराट की फॉर्म थोड़ी चिंता का सबब बनी है बैंगलोर के लिए पर सभी जानते है कि कोहली वर्ल्ड क्लास प्लेयर है वो कभी भी फॉर्म में आ सकते है।कोलकाता की टीम में आंद्रे रासेल काफी अच्छे फॉर्म में है वो भी अकेले मैच चेंज कर सकते है।कोलकाता के लिए लीन भी मैच चेंजर हो सकते है।

  • Face to face - तो दोस्तों इन दोनों टीमों के बीच फेस टू फेस अब तक 22 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 9 बार  बैंगलोर  जीती है और 13 बार  कोलकाता जीती है।


  • Performance of 2018- अगर बात की जाए इस साल दोनों टीमों के परफॉर्मेंस की तो  कोलकाता ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है और अपने सात मैचों में से  चार हारी है और  बाकी के तीन मैच जीत कर  चौथे पायदान पर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर अपने छे मुकाबले में से चार  मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और दो मैच में उसे जीत मिली है। बैंगलोर पायदान में सातवे नंबर पर बनी हुईं है।


pitch repot of M. Chinna swami Stadium Bangalore👇👇👇



  • first inning average score--170-180
  • second inning average score-180-190
  • highest score-263

  • Toss prediction-RCB



  • Match prediction-कोलकाता की टीम ने इस साल भी काफी अच्छा परफॉर्मेन्स किया है। वही बैंगलोर की टीम का परफॉरमेंस अच्छा नही  रहा है।बैंगलोर की टीम ए बी डी और कोहली पे डिपेंड है अगर वो अच्छा परफॉर्म करते है तो फिर बैंगलोर काफी अच्छा स्कोर बना सकती है।वही अगर हम कोलकाता की बात करे तो रसेल और उथप्पा एंड नरेन् पर पूरी टीम डिपेंड रह सकती है।। बैंगलोर की बैटिंग बहुत मजबूत है और वो 200 का स्कोर भी आसानी से चेस कर सकते है। चूँकि ये बैंगलोर का होम ग्राउंड है तो ज्यादा चांस है कि बैंगलोर मैच जीत सकती है।


👉👉A/c to us RCB may be the winnner of tomorrow match .👈👈

👉For more information please visit here👇👇👇

Comments

Popular posts from this blog

35th match Royal challengers Bangalore vs chennai super kings probable playing XI & key players

‌आईपीएल 2018,MI vs CSK की भविष्यवाणी:कौन जीतेगा Mumbai indians Vs channai super kings के बीच होने वाला 27वा मुकाबला?