भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 की भविष्यवाणी।कौन है दमदार


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम ,गुवहाटी में खेला जाएगा। दूसरे टी-20 मैच में यह भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है कि कौन सी टीम जीतेगी? इस पोस्ट के जरिए हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे कि कौन सी टीम विजेता हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया टूर ऑफ़ इंडिया 2017
टीम ए- भारत
टीम बी- ऑस्ट्रेलिया
स्टेडियम-बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम ,गुवहाटी
समय- भारतीय समय अनुसार शाम के 7:00 बजे से

भारत-

वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बाद भारत के गेंदबाज अब टी-20 में भी खुद को साबित कर रहे हैं ।आपने देखा होगा पिछले टी-20 मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिया था और भुवनेश्वर कुमार ,चहल ने भी किफायती गेंदबाजी किया था। इससे यह पता चलता है की आस्ट्रेलियन बैट्समैन अब भी भारतीय गेंदबाजों को पढ़ नहीं पा रहे हैं और उन्हें फेस करने में काफी प्रॉब्लम हो रही है। बल्लेबाजी में भी भारत की की प्लेयर विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मैच में भी शिखर धवन और विराट कोहली के बल्ले पर जिस तरह से गेंद मिड्ल हो थी उसे देखकर तो यही लग रहा था कि अगर हाई स्कोरिंग मैच होता है तो दोनों बडा इसको कर सकते थे । उम्मीद है कि अगले मैच में भारतीय बैट्समैन बड़ा स्कोर करेंगे । भारत के इस फॉर्म को देख कर तो यह लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए किसी भी बड़े टोटल को यह टारगेट को किस कर सकता है ,और अगर पहले बैटिंग करें तो बड़ा टारगेट सेट कर सकता है और किसी भी टोटल को डिफेंड भी कर सकता है।

ऑस्ट्रेलिया-

ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए यह सीरीज कुछ ज्यादा ही बुरा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ चोट की वजह से किसी से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया कि न गेंदबाज़ी चल रही है ना बल्लेबाजी ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा टी-20 जीतना मुश्किल लग रहा है और टी-20 सीरीज भी हाथ से निकलती नजर आ रही है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के कमान डेविड वार्नर सम्भाल रहे है। डेविड वॉर्नर कप्तानी करते समय बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इसका एग्जांपल आईपीएल में देख चुके हैं। वही एरोन फिंच अपने वनडे के फॉर्म को टी-20 में भी जारी रखेंगे और उम्मीद है दूसरे टी-20 में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहेगा को बड़ी पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को दिखा सकते है ।ऑस्ट्रलिएन्स टीम में टीम पेन को भी शामिल किया गया है जो की एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पहले वनडे में पेन को काफी लेट बैटिंग के लिए उतारा गया था। लेकिन अगर टीम पेन को ऊपर बैटिंग कराई जाती है तो वह भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। वही हेंरिकेस को भी जगह मिला है।हेंरिकेज भी अच्छे फॉर्म में है और टी-20 के स्पेशलिस्ट माने जाते है।
  • इंडियन न्यूज़ एक्सपर्ट के अनुसार दूसरा टी20 मैच भारत जीतेगा।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

35th match Royal challengers Bangalore vs chennai super kings probable playing XI & key players

43th match Chennai super Kings vs Rajsthan Royals probable playing XI & key players

42th match Delhi Daredevils vs Sunrisers Hyderabad probable playing XI & key players