भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मैच की भविष्यवाणी!!कौन है दमदार?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला t20 मैच रांची में खेला जाएगा। पहले टी-20 मैच में यह भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है कि कौन सी टीम जीतेगी? इस पोस्ट के जरिए हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे कि कौन सी टीम विजेता हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया टूर ऑफ़ इंडिया 2017

टीम ए- भारत

टीम बी- ऑस्ट्रेलिया

स्टेडियम-जे एस सी ए इंटरनेशनल स्टेडियम ,रांची

समय- भारतीय समय अनुसार शाम के 7:00 बजे से

भारत-
सबसे पहले हम आपको बताते हैं किसकी वापसी हुई है और कौन बाहर गया है। अजिंक्य रहाणे को बाहर का रास्ता दिखाया गया है वही गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन की टीम में फिर से वापसी हुई है। टीम अच्छे फॉर्म में हैं और वनडे सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा चढ़ा हुआ है जिसका फायदा उन्हें टी20 में मिल सकता है। भारत की बैटिंग काफी डीप है और फॉर्म में भी है। रोहित शर्मा शिखर धवन विराट कोहली टॉप ऑर्डर को मजबूती देंगे वही लोअर आडर के लिए एम एस धोनी हार्दिक पांड्या जैसे हार्डीकर हैं। एम एस धोनी ,रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी-20 में काफी अच्छा रहा है। विराट कोहली 9 मैचों मैं 66 से भी ज्यादा की औसत से 401 रन बनाए हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है, रोहित शर्मा ने 11 पारियों में 264 रन बनाए हैं, वही धोनी ने 12 पारियों में 212 रन बनाए हैं। जैसा की हमने वीडियो में बताया है रांची की जो पिच है वह बाद में काफी स्लो हो जाती है इसका फायदा भारत के कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया-
भारत से वनडे सीरीज के हार का बदला टी20 में लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई खतरनाक खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिनमें टीम पैन, डेनियल क्रिश्चियन, एंड्रयू टाई जैसे खिलाड़ी शामिल है। टीम एक खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो टी20 स्पेशलिस्ट माने जाते हैं। पर अकेले दम पर किसी भी टीम की धजिया उधेड़ सकते है। वहीं रांची के बीच को देखते हुए एंड्रयू टाई को टीम में लिया गया है। आपको बता दें कि अभी टाइम है IPL में गुजरात के तरफ से खेलते हुए भारतीय पिचों पर काफी अच्छी स्पिन गेंदबाजी की थी और वह टी20 मैच में भी अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को प्रभावित कर सकते हैं। डेनियल क्रिश्चियन की बात करें तो एक आलराउंडर हैं जो बेटिंग मैं काफी लंबे शॉट लगा सकते हैं वही बॉलिंग में तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलियन टीम में एरोन फिंच और उनके साथी ओपनर डेविड वॉर्नर काफी अच्छे फॉर्म में हैं उन्होंने वनडे सीरीज में शतक भी लगाया था और उम्मीद भी है कि टी20 में भी अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।

इंडियन न्यूज़ एक्सपर्ट के अनुसार पहला टी20 मैच भारत जीतेगा।

Comments

Popular posts from this blog

35th match Royal challengers Bangalore vs chennai super kings probable playing XI & key players

‌आईपीएल 2018,MI vs CSK की भविष्यवाणी:कौन जीतेगा Mumbai indians Vs channai super kings के बीच होने वाला 27वा मुकाबला?

‌आईपीएल 2018,RCB vs KKRकी भविष्यवाणी:कौन जीतेगा ROYAL CHALLENGER BANGALORE VS KOLKATA KNIGHT RIDERS के बीच होने वाला 29वा मुकाबला?