5-Biggest Enemies of Salman khan in Bollywood

बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान का नाम इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार है. सलमान खान की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती हैं. सलमान के पास बड़ी से बड़ी फैन फॉलोइंग है । वैसे तो सलमान खान के बारे में कहा जाता है कि वो जिससे दोस्ती करते है तो उससे खूब निभाते है लेकिन सलमान दुश्मनी भी उतनी ही शिद्दत से निभाते है। सलमान खान ने बहुत से लोगो को बॉलीवुड में लाया है और उन लोगो को मशहूर करने में सलमान का बहुत बड़ा हाथ है लेकिन कुछ ऐसे लोग है जिन्हें सलमान खान बिल्कुल भी पसंद नही करते है। 1- Vivek Oberoy- विवेक ओबेरॉय सलमान खान के सबसे बड़े दुश्मनो में से एक है। सलमान विवेक को देखना तक पसन्द नही करते है। और इन लोगो के बीच में दुश्मनी की वजह ऐश्वर्य राय थी। सलमान से दुश्मनी के वजह से ही विवेक का करियर बर्बाद हो गया । 2- Arjit Singh - अरिजीत सिंह को भी सलमान बिलकुल पसंद नही करते है। इन दोनों में दुश्मनी एक अवार्ड शो में हुए थी जहाँ पे सलमान ने अरिजीत को पैंट और टी शर्ट पे कुछ कंमेंट किया तो अरिजीत ने उसका जबाब कुछ तीखे अंदाज़ में दिया जो स...